पैसे की विवाद में युवक पर हथौड़ा से हमला
Deoria News - सलेमपुर में पैसे के लेनदेन को लेकर एक दुकानदार ने युवक सलमान खान पर हथौड़े से हमला कर दिया। युवक के पैरों और आंख पर गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे जिला...

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पैसे के लेनदेन को लेकर एक दुकानदार ने युवक पर हथौड़े से हमला कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के डोल छपरा गांव निवासी इसरार अहमद पुत्र स्व मोहम्मद मुस्तफा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनका बेटा सलमान खान सोमवार को नवलपुर चौराहे गांव के ही एक व्यक्ति की दुकान पर बाइक सर्विस कराने गया था। उसी दौरान पैसा को लेकर विवाद हो गया। उस दुकानदार ने उनके बेटे के दोनों पैरों पर व आंख पर हथौड़ा से हमला कर मारपीट दिया। जिससे मेरे बेटा घायल हो गया है। वहीं घायल को सीएचसी परिजनों ने इलाज के लिए लाए, जहां डॉक्टर ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इस मामले में घायल युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।