Cultural Festival in Varanasi Bengali Music and Dance Celebration ग्रीष्मोत्सव में रही रवींद्र संगीत की गूंज, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCultural Festival in Varanasi Bengali Music and Dance Celebration

ग्रीष्मोत्सव में रही रवींद्र संगीत की गूंज

Varanasi News - वाराणसी में बांग्ला सांस्कृतिक संस्था ललित चक्र द्वारा दुर्गाकुंड स्थित अंध विद्यालय में ग्रीष्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें रवींद्र संगीत की विशेष प्रस्तुति और बांग्ला कविता-गीत प्रतियोगिता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 20 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
ग्रीष्मोत्सव में रही रवींद्र संगीत की गूंज

वाराणसी। बांग्ला सांस्कृतिक संस्था ललित चक्र की ओर से दुर्गाकुंड स्थित अंध विद्यालय में ग्रीष्मोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें गीत-संगीत और नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति की गई। रवींद्र संगीत की प्रस्तुति विशेष आकर्षण रही। सर्वप्रथम गीति-आलेख ‘मोदेर गरव, मोदेर आशा-बांग्लार पंचकवि की अनुपम प्रस्तुति हुई। आलेख पाठ दीपक गुण, ईरानी राय तथा सृजिता चटर्जी ने किया। गायन शिउलि भट्टाचार्य, जयन्तिका डे, डालिया मुखर्जी, सौम्या चक्रवर्ती डे तथा रुपम बसाक ने किया गया। तबला पर वेदांत सिंह एवं हारमोनियम पर जूलिया मुखर्जी ने संगत की। इसके बाद ‘रागेर अनुरागे रवीन्द्रनाथ में कुछ चयनित रागाश्रित रवीन्द्र संगीत पर नृत्य प्रस्तुति रुपाली बागची के निर्देशन में हुई।

इसमें अमृता चक्रवर्ती, रीति सान्याल, मधुमिता बनर्जी, संचिता मुखर्जी, इला भट्टाचार्य, जया राय, सुमना नन्दी, अनुष्का बनर्जी, अनुषा राय, राहुल मुखर्जी, ईशान राय चौधरी तथा अभिषेक बसाक ने भाग लिया। इस मौके पर बांग्ला कविता और गीत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के प्रो. प्रलय माइती ने दीप जलाकर किया। संस्था अध्यक्ष डॉ.उज्ज्वल कुमार बनर्जी ने स्वागत किया। संचालन सौगत प्रसाद भट्टाचार्य ने किया। प्रो. विश्वेश्वर भट्टाचार्य, स्वामी प्रबुद्धानन्द, पं. रवीन्द्र नारायण गोस्वामी, अभिषेक चौधरी, शुभंकर डे आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।