अडानी के मुंद्रा पोर्ट से देश में ड्रग्स भेजता है 'लश्करे तैयबा'- संजय सिंह ने शेयर की ध्रुव राठी की VIDEO
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी-अडानी को घेरते हुए कहा- भले ही देश में आतंकवाद फैलाया जाए। लोग मारे जाएं, लेकिन मोदी के दोस्त का धंधा जारी रहना चाहिये। संजय सिंह ने एक्स पोस्ट में ध्रुव राठी द्वारा बनाई गई वीडियो का एक हिस्सा भी शेयर किया है।

आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर लगातार अडानी को नाजायज लाभ पहुंचाने के आरोप लगाते रहे हैं। हालिया आरोप में आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी-अडानी को घेरते हुए कहा- भले ही देश में आतंकवाद फैलाया जाए। लोग मारे जाएं, लेकिन मोदी के दोस्त का धंधा जारी रहना चाहिये। संजय सिंह ने एक्स पोस्ट में ध्रुव राठी द्वारा बनाई गई वीडियो का एक हिस्सा भी शेयर किया है।
संजय सिंह ने एक्स पर लिखा- अत्यंत गंभीर खबर। भले ही देश में आतंकवाद फैलाया जाए। लोग मारे जाए, लेकिन मोदी के दोस्त का धंधा जारी रहना चाहिये। अडानी के मुंद्रा पोर्ट से देश में ड्रग्स भेजता है 'लश्करे तैयबा' और वो पैसा आतंकवाद फैलाने में खर्च किया जाता है।
NIA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, 2021 में मुंद्रा पोर्ट पर मिली ड्रग्स की कीमत 21 हज़ार करोड़ है। अडानी पोर्ट पर PAK से ड्रग्स आने पर रोक लगी, लेकिन एक महीने बाद फिर से अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान से माल आना शुरू हो गया। संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए लिखा- 2022 में फिर मुंद्रा पोर्ट के पास ड्रग्स पकड़ी गई।
संजय सिंह द्वारा शेयर की गई ध्रुव राठी की वीडियो में भी यही बात बताई जा रही है कि कैसे कई बार मुंद्रा पोर्ट पर या उसके आस-पास बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए जाते रहे हैं। ध्रुव राठी की वीडियो के मुताबिक लश्करे तैयबा द्वारा भारत में ड्रग्स भेजना, उसकी बड़ी साजिश का हिस्सा है- देश के युवाओं को ड्रग्स बेचकर भारत को कमजोर किया जाए। इससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में इस्तेमाल किया जाए।
एडिश्नल सॉलिसिटर जनरल एश्वर्या भाटी ने बताया पहले भी इस तरह के अवैध ड्रग्स अफगानिस्तान से भारत लाए गए थे, जिन्हें दिल्ली के नेब सराय और अलिपुर के बेयर हाउस में रखा गया था। फिर इन्हें बेचा गया और जो पैसा मिला उसे लश्करे तैयबा तक पहुंचाया गया। कोर्ट में अर्जी लगाने वाला कबीर तलवार भी इस ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है।
ध्रुव राठी ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स ने उस दौरान कहा था- 15 नवंबर से वो अपने सभी टर्मिनल पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से आने वाले कंटेनर को हैंडल करना बंद कर देंगे। लेकिन, मेरीटाइम गेटवे डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एक महीना के अंदर ही उन्होंने अपने निर्णय को बदल दिया और फिर करीब सात महीना बाद मुंद्रा पोर्ट के पास से करीब 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई।