पोस्टमार्टम के लिए मांगे 10 हजार, नहीं दिया शव वाहन; बच्चे की लाश बाइक से लेकर घर पहुंचा मजबूर पिता- VIDEO
पिता अपने मासूम बच्चे की लाश बाइक से गोद में रखकर घर ले जाते दिखाई दिया, घटना की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो सामने आने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का भी रिएक्शन सामने आया है।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा से दिल को झकझोर देने वाली वीडियो सामने आई है। यहाँ एक पिता अपने मासूम बच्चे की लाश बाइक से गोद में रखकर घर ले जाते दिखाई दिया, घटना की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो सामने आने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का भी रिएक्शन सामने आया है।
दरअसल सरगुजा में रविवार को दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जब परिजन पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे तो कथित तौर पर डॉक्टरों ने उनसे पोस्टमार्टम के लिए 10-10 हजार रुपये मांगे। परिजनों को शव घर तक ले जाने के लिए शव वाहन भी नहीं दिया। इस कारण मजबूरन पिता को अपने बच्चे की लाश गोद में रखकर बाइक से घर ले जाना पड़ा। हालांकि इस मामले में बीएमओ ने परिजनों द्वारा पैसे मांगने के आरोप को खारिज किया है। साथ ही साथ उनका कहना है कि परिजन जल्दबाजी में थे, इसलिए उन लोगों ने शव वाहन नहीं लिया था।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुखद और शर्मनाक बताया है। एक्स पोस्ट पर लिखा गया- सोचिये एक गरीब परिवार ने अपने दो बच्चों को खो दिया है और एक शासकीय अस्पताल का डॉक्टर उनसे पोस्टमार्टम के लिए 10-10 हज़ार मांग रहा हैं। घंटों के तमाशे और शिकायत के बाद पोस्टमार्टम तो निशुल्क कर दिया पर एंबुलेंस या शव वाहिनी उपलब्ध नहीं कराई गई, तो परिजनों को शव मजबूरन बाइक पर लेकर जाना पड़ा।
पूरा प्रशासन इस मामले में लीपा पोती करने में भिड़ा है, लेकिन जो इन मां बाप पर गुजरी है, जो अपने बच्चों का शव लेकर भटक रहें हैं, वो बताता है कि विष्णुदेव सरकार में सुशासन तो छोड़िए इंसानियत भी नहीं है। पता नहीं गांव-गांव कौन सा सुशासन देखने जा रही सरकार। शर्म आ जाएगी अगर उठा के पढ़ लेंगे एक दिन का भी अखबार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।