पत्नी ने पति को गाजियाबाद के होटल में दूसरी महिला संग अय्याशी करते पकड़ा, फिर हुआ ऐसा
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के एक होटल में एक पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पत्नी ने जब इस पर विरोध जताया तो पति ने पत्नी को पीटा, सास का सिर फोड़ दिया और साले को ब्लेड मार दिया।

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के एक होटल में एक पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पत्नी ने जब इस पर विरोध जताया तो पति ने पत्नी को पीटा, सास का सिर फोड़ दिया और साले को ब्लेड मार दिया। 14 मई को हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टीला मोड़ इलाके में रहने वाली सायबा का निकाह 14 साल पहले आरिफ के साथ हुआ था। सायबा का आरोप है कि पति का चरित्र शुरुआत से ही अच्छा नहीं था। वह दूसरी महिलाओं के चक्कर में पड़ गया था और अपना पैसा उन पर खर्च कर देता था। महिला आरोप है कि वह उसे दहेज में अपने मायके वालों से एक प्लॉट मांगने को कहता था। प्लॉट नहीं मिला तो उसने अपना मकान बेच दिया। इसके बाद वह उसे लेकर हिमाचल प्रदेश में किराये के कमरे में रहने लगा और कुछ समय बाद उसे वहां से भी पीटकर भगा दिया।
वह जब गाजियाबाद आकर किराये के कमरे में रहने लगी तो आरोपी भी वहां पर आ गया और एक फैक्ट्री में काम करने लगा। मगर, इस दौरान भी वह दूसरी महिलाओं से लगातार मिलता था। 14 मई को आरिफ किसी काम के बहाने से अपने साले शाहिद की स्कूटी मांगकर ले गया था। शाहिद ने काम पर से लौटते समय अपनी स्कूटी कोयल एंक्लेव के पास एक होटल के नीचे खड़ी देखी। इसकी जानकारी उसने अपनी बहन सायबा को दी।
इस पर वह मां को साथ लेकर उस होटल में पहुंची तो यहां एक कमरे में आरिफ दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला। विरोध पर उसने लोहे का पाइप मारकर पत्नी की नाक की हड्डी तोड़ दी। वहीं, सास का सिर दीवार में मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई और साले के पैर में भी ब्लेड मार दिया।