Muzaffarnagar two brothers shot a farmer dead after the murder they said revenge is complete मुजफ्फरनगर में दो भाइयों ने किसान को गोलियों से भूना, हत्या के बाद बोले-बदला पूरा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMuzaffarnagar two brothers shot a farmer dead after the murder they said revenge is complete

मुजफ्फरनगर में दो भाइयों ने किसान को गोलियों से भूना, हत्या के बाद बोले-बदला पूरा

यूपी के मुजफ्फरनगर में दो भाइयों ने किसान को अपहरण के बाद गोलियों से भून डाला। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनों भाइयों ने ऐलान किया कि हत्या कर उन्होंने अपना बदला पूरा कर लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर में दो भाइयों ने किसान को गोलियों से भूना, हत्या के बाद बोले-बदला पूरा

पुरानी रंजिश के चलते गांव टांडा माजरा के किसान की अपहरण के बाद गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनों भाइयों ने ऐलान किया कि हत्या कर उन्होंने अपना बदला पूरा कर लिया है। पुलिस ने शव को दूसरे गांव के जंगल से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गांव टांडा माजरा निवासी 55 वर्षीय रविंद्र सोमवार को अपने खेत पर गया था। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया था। आरोपी किसान का अपहरण कर उसे खेत से दूर ले गए और गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी। शव को दूसरे गांव रसूलपुर दभेड़ी के जंगल में फेंक दिया।

मृतक किसान के पिता ब्रजपाल की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही दो भाई निखिल और विक्रांत को हत्या का आरोपी बनाया गया है। उधर, बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

आरोपियों ने लाइव आकर कहा, रविन्द्र की हत्या कर बदला ले लिया

हत्या के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि उन्होंने रविंद्र की हत्या कर अपना बदला ले लिया है। लाइव वीडियो से ग्रामीणों ने हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में उनकी वीडियो भी वायरल हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को जंगलों में खाक छानने के बाद शव को बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें:वाराणसी में संकटमोचन मंदिर के महंत घर में चोरी, एक करोड़ के गहने, नगदी गायब

आरोपियों के पिता ने की थी आत्महत्या

ग्रामीणें के अनुसार करीब 20 साल पहले निखिल और विक्रांत की मां घर से कहीं चली गई थी। इसके बाद करीब सात माह पहले इन दोनों के पिता गजेंद्र ने खुदकुशी कर ली थी। निखिल और विक्रांत ने दोनों घटनाओं के लिए रविन्द्र सिंह को जिम्मेदार मानते थे। आरोप है कि इसी रंजिश में निखिल व विक्रांत ने रविन्द्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |