Students starts fainting one by one in school causing panic due to extreme heat स्कूल में एक-एक कर बेहोश होने लगे बच्चे, मच गया हड़कंप; भीषण गर्मी से बिगड़ी तबीयत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsStudents starts fainting one by one in school causing panic due to extreme heat

स्कूल में एक-एक कर बेहोश होने लगे बच्चे, मच गया हड़कंप; भीषण गर्मी से बिगड़ी तबीयत

पश्चिम चंपारण जिले के योगपट्टी में एक निजी स्कूल के एक दर्जन बच्चे मंगलवार सुबह भीषण गर्मी से बेहोश हो गए। आननफानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, शनिचरी (पश्चिम चंपारण)Tue, 20 May 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में एक-एक कर बेहोश होने लगे बच्चे, मच गया हड़कंप; भीषण गर्मी से बिगड़ी तबीयत

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में भीषण गर्मी के बीच एक निजी स्कूल में कक्षा 1 के बच्चे एक-एक कर बेहोश हो गए। बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने उनका इलाज किया। वहीं, अभिभावकों को सूचना मिलने पर वे भी दौड़े-दौड़े स्कूल पहुंच गए। यह मामला योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बरवां ओझा गांव में स्थित एक निजी स्कूल का है। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गांव के एक निजी स्कूल में पहली कक्षा की एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसी क्लास के एक दर्जन छात्र भी एक-एक कर बेहोश होने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों में कोहराम मच गया। वे भागते हुए स्कूल पहुंचे। इससे स्कूल परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया।

ये भी पढ़ें:MDM में मिली छिपकली; प्रिसिंपल ने जबरन बच्चों को खिलाया खाना! 15 बच्चे बीमार
ये भी पढ़ें:मिड डे मील की सब्जी में निकला सांप, खाने से 200 बच्चे बीमार; एक की हालत गंभीर

स्कूल से ले जाकर बच्चों को योगापट्टी सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने सभी बच्चों का इलाज किया। डॉ. शाहिद एकबाल ने बताया कि एक बच्ची की स्थिति गंभीर थी। इलाज के बाद उसकी स्थिति भी सामान्य होने लगी है। उसके साथ अन्य बच्चे भी इलाज के बाद ठीक हो रहे हैं। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

इधर, स्कूल प्रबंधन ने गर्मी से बच्चों के बेहोश होने की बात कही है। उसका कहना है कि पहले एक बच्ची बेहोश हुई उसके बाद एक-एककर बच्चे बेहोश होने लगे। डॉ. शाहिद इकबाल ने बताया कि बच्चे गर्मी से बेहोश हुए थे। इलाज के बाद सभी की हालत ठीक है।