मिड डे मील में मिली छिपकली; प्रिसिंपल ने जबरन बच्चों को खिलाया खाना! 15 बच्चे बीमार
प्रदर्शनकारी छात्रों और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सोमवार को मिड डे मील के दौरान भोजन में छिपकली गिरने की सूचना विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी को दी गई थी, फिर भी बच्चों को वही भोजन जबरन खिलाया गया। इससे लगभग 15 बच्चे बीमार हो गए।

लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय वंशीपुर चाय टोला में मिड डे मील (एमडीएम) के भोजन में छिपकली गिरने की शिकायत के विरोध में मंगलवार को छात्रों एवं ग्रामीणों ने एनएच-80 को साढ़े तीन घंटे तक जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के तबादले की मांग की। प्रदर्शनकारी छात्रों और अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सोमवार को मिड डे मील के दौरान भोजन में छिपकली गिरने की सूचना विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी को दी गई थी, फिर भी बच्चों को वही भोजन जबरन खिलाया गया। इससे लगभग 15 बच्चे बीमार हो गए।
सूचना मिलते ही बीडीओ मंजूल मनोहर मधूप, बीईओ कुमारी परिणीता और थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। बीडीओ ने बताया कि प्रधानाध्यापिका बिना अवकाश स्वीकृत कराए मंगलवार को अनुपस्थित रहीं और प्रभार शिक्षिका सरिता कुमारी को दे दिया गया। शिक्षिका सरिता कुमारी ने बताया कि सोमवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उपस्थित थीं। बच्चों ने भोजन में छिपकली गिरने की बात कही,जिसके बाद सारा भोजन फेंक दिया गया।
बीईओ कुमारी परिणीता ने कहा कि छिपकली गिरने की शिकायत आई है, लेकिन कोई बच्चा या अभिभावक लिखित शिकायत लेकर नहीं आया। वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी ने घटना को झूठा बताते हुए किसी भी बच्चे के बीमार पड़ने से इनकार किया। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने कहा कि मामला सामान्य है और स्थिति नियंत्रण में है। बीडीओ ने बताया कि अभिभावकों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है।