अक्षय तृतीया: देश भर में सोने का 12 हज़ार करोड़ रुपए का व्यापार
अक्षय तृतीया पर भारत में सोने और चांदी की खरीदारी में भारी वृद्धि होने की उम्मीद है। लगभग 12,000 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 4,000 करोड़ रुपये का चांदी का व्यापार होने का अनुमान है। सोने की कीमतें...

नई दिल्ली, एजेंसी। अक्षय तृतीया पर पूरे भारत में सोने-चांदी की बड़ी खरीद होने का अनुमान है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि दिनभर के व्यापार के बाद एक मोटे अनुमान के अनुसार लगभग 12 हजार करोड़ के सोने के आभूषण की बिक्री और चांदी का लगभग चार हजार करोड़ का व्यापार हुआ है। हालाकि सोने-चांदी की कीमतों में काफी तेजी है किंतु वैवाहिक सीजन होने तथा अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोना-चांदी खरीदने की पुरातन परंपरा से आज अच्छा व्यापार हुआ। उन्होंने बताया कि सोने को धन निवेश का सर्वोत्तम विकल्प माना जाता है इसलिए सोने-चांदी के भावों में तेजी होने के बावजूद आज सोना-चांदी खरीदा गया।
आभूषण विक्रेताओं के संगठन अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में सोने की कीमतें 99,500 रुपये से 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रही, जो 2024 में अक्षय तृतीया पर 72,300 रुपये से 37.6 प्रतिशत अधिक है।
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि वर्ष 2022 में सोने का भाव 52,700 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का भाव 65 हजार रुपए प्रति किलो था जबकि वर्ष 2023 में सोने का दाम 61,800 तथा चांदी का भाव 76,500 तथा वर्ष 2024 में यही भाव सोने का 74,900 प्रति 10 किलो था। कम भाव होने से मांग अधिक रहती है।
उद्योग मंडल चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) का कहना है कि अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर दिल्ली में करीब 21,000 शादियां होने से शादी-विवाह से जुड़ा कारोबार एक दिन में ही 1,000 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है।
सोने की मांग तिमाही में 15 प्रतिशत घटी
भारत की सोने की मांग इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 118.1 टन रह गई, जबकि बढ़ती कीमतों के कारण इसका मूल्य 22 प्रतिशत बढ़कर 94,030 करोड़ रुपये हो गया। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के बुधवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 2025 तक भारत की सोने की मांग 700-800 टन के बीच रह सकती है। वर्ष 2025 के आरंभ से सोने की कीमतें 25 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं, जो 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की सीमा पर पहुंच गई जिससे उपभोक्ता के खरीद के तरीके में बदलाव आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।