फर्जी दस्तावेज से बैनामा करने पर बसपा नेता समेत दो गिरफ्तार
Firozabad News - मक्खनपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कृषि भूमि का बैनामा करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बसपा नेता है, जो विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हार गया। दोनों...

थाना मक्खनपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर षडयंत्र के तहत कृषि भूमि का बैनामा करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक बसपा का नेता है और बसपा से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया था। रातोंरात टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाव लड़कर हार गया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना मक्खनपुर ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर षडयंत्र के तहत कीमती कृषि भूमि का बैनामा करने वाले दो अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों के नाम प्रकाश बाबू पुत्र गजाधर सिंह निवासी 99 कोटला रोड ओझा नगर थाना उत्तर तथा उसका भाई बसपा नेता बबलू उर्फ गोल्डी निवासी सुहागनगर थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।