sonu nigam lost his cool over a fan who asked him to sing in kannada says isiliye pahalgam Jaisi ghanta hoti hain सोनू निगम ने शो के बीच लगाई फैन की क्लास, बोले- पहलगाम में जो हुआ ना, यही कारण है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsonu nigam lost his cool over a fan who asked him to sing in kannada says isiliye pahalgam Jaisi ghanta hoti hain

सोनू निगम ने शो के बीच लगाई फैन की क्लास, बोले- पहलगाम में जो हुआ ना, यही कारण है

सोनू निगम एक कॉलेज इवेंट में गा रहे थे तभी एक फैन की डिमांड पर चिढ़ गए। उन्होंने शो रोककर कुछ देर अपनी भड़ास निकाली। सोनू निगम का ये वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने बोला कि इन्हीं हरकतों की वजह से पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
सोनू निगम ने शो के बीच लगाई फैन की क्लास, बोले- पहलगाम में जो हुआ ना, यही कारण है

सोनू निगम बेंगलुरु में एक परफॉर्मेंस के दौरान अपना आपा खो बैठे। उनका शो एक कॉलेज में था। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह किसी फैन की 'रूड' डिमांड पर गुस्साए दिख रहे हैं। सोनू ने कहा कि उन्हें कन्नड़भाषियों से प्यार है लेकिन जिस तरह से उस फैन ने धमकी भरे लहजे में कन्नड़ में गाने की मांग की, उन्हें अच्छा नहीं लगा। सोनू ने यह भी कहा कि इन्हीं सब वजहों से पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं।

बेहतरीन हैं कन्नड़ के गाने

क्लिप में सोनू निगम बोल रहे हैं, उन्हें कन्नड़ में गाना पसंद है और कर्नाटक के लोगों का सम्मान करते हैं। वह बोले, 'मैंने सभी भाषाओं में गाने गाए हैं। जो मेरी जिंदगी के बेहतरीन गाने हैं वो कन्नड़ हैं। मैं आपके बीच में जब भी आता हूं बहुत प्यार से आता हूं। शोज तो रोज करते हैं हम लोग लेकिन जब कभी कर्नाटक में शो होता है तो हम बहुत इज्जत से आते हैं क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है।'

नहीं पसंद आया लड़के का तरीका

इसके बाद सोनू ने बताया कि कैसे फैन ने उनको कन्नड़ में गाने की धमकी दी। बोले, 'मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का जिसकी उमर, जितनी उसकी उमर नहीं होगी उससे पहले से तो मैं कन्नड़ गा रहा हूं। वह बहुत रूड तरीके से मुझे धमका रहा था, 'कन्नड़, कन्नड़'। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना? यही कारण है जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी? देखो तो कौन सामने खड़ा है। मुझे कन्नड़ लोगों से प्यार है, आई लव यू गाइज।

एक भी फैन होता है तो उसके लिए गाते हैं

सोनू ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया में वह कहीं भी परफॉर्म कर रहे हों, वहां एक भी कन्नड़ फैन होगा तो वह गाते हैं। सोनू बोले, 'मैं पूरी दुनिया में जहां भी जाता हूं, मैं हमेशा बोलता हूं, मैं सबको बोलता हूं... 14000 की ऑडियंस होगी उसमें एक आवाज आती है, 'कन्नड़' तो मैं उस एक कन्नड़ भाषी के लिए कुछ लाइन कन्नड़ गाता हूं। मैं इतनी इज्जत करता हूं आपकी, इतना प्यार करता हूं। इसलिए थोड़ा रहना चाहिए, ऐसा नहीं करना चाहिए आपको।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।