Anupamaa Twist: अनुपमा को माफ करेगी राही, लगाएगी गले और फिर…आएगा नया ट्विस्ट
Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में राघव का नया अवतार देखने को मिलेगा। राघव का नया लुक देख अनुपमा दंग रह जाएगी और एक बड़ा फैसला लेगी।

Anupamaa in Hindi: ‘अनुपमा’ का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो की शुरुआत में प्रेम और राही का सीन दिखाया जाता है। प्रेम, राही से कहता है, ‘अनु की रसोई जा रहा हूं। चलोगी?’ राही कहती है, ‘नहीं! वो…।’ प्रेम, राही को समझाता है। प्रेम कहता है, ‘मां से ज्यादा दिन दूर रहना मुश्किल होता है और कहना चाहिए भी नहीं।’ इसके बाद अनुपमा का सीन दिखाया जाता है।
अनुपमा, कान्हा जी के मंदिर जाएगी। वह कान्हा जी के सामने हाथ जोड़कर कहती है, ‘राघव जी ने केस वापस क्यों लिया ये अच्छी तरह से जानती हूं। आज वो जेल से छूट जाएंगे कान्हा जी। उन्हें नए सिरे से जिंदगी शुरू करने की हिम्मत दीजिएगा।’ इतने में राघव की एंट्री होती है। राघव अपने नए अवतार में अनुपमा से मिलने आता है। राघव को देख अनुपमा दंग रह जाती है।
इधर अनुपमा, राघव से बात करती है। उधर राही कृष्णकुंज पहुंचती है। राही, अनुपमा के आने का इंतजार करती है। वह अंश से कहती है, ‘जैसे ही मम्मी आएगी न उनका गले से लगाकर सॉरी बोलूंगी। हां, लेकिन शिकायत मैं जरूर करूंगी पर गुस्सा नहीं रहूंगी।’
राही, अनुपमा को देखते ही उसकी तरफ भागती है। वह उसे गले लगाती है और तभी राघव की एंट्री होती है। राही, राघव को देखकर हैरान रह जाती है। अनुपमा, राही को बताती है कि राघव ‘अनु की रसाेई’ में काम करेंगे। ये सुनकर राही एक बार फिर अनुपमा से नाराज हो जाती है। याद दिला दें, इससे पहले भी एक प्रोमो आया था जिसमें दिखाया गया था कि शो में लीप आएगा और अनुपमा अहमदाबाद से गायब हो जाएगी। बता दें, ये लीप बहुत जल्द आने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।