Toyota Posts 27000 Unit Sales In April With 33 Percent YoY Growth इस कंपनी की कार खरीदने लोगों में मची होड़, हर महीने तोड़ रहीं रिकॉर्ड; प्लांट बंद होने पर भी सेल्स में ग्रोथ, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Posts 27000 Unit Sales In April With 33 Percent YoY Growth

इस कंपनी की कार खरीदने लोगों में मची होड़, हर महीने तोड़ रहीं रिकॉर्ड; प्लांट बंद होने पर भी सेल्स में ग्रोथ

ब्रांड ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 3,09,508 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज करते हुए शानदार ग्रोथ हासिल की थी। ये फाइनेंशियल ईयर 2024 में बेची गई 2,46,129 यूनिट से लगभग 26% ज्यादा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी की कार खरीदने लोगों में मची होड़, हर महीने तोड़ रहीं रिकॉर्ड; प्लांट बंद होने पर भी सेल्स में ग्रोथ

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अप्रैल 2025 में साल-दर-साल के आधार पर 33% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 27,324 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की। इसमें से घरेलू वॉल्यूम 24,833 यूनिट रहा। जबकि विदेशी शिपमेंट 2,491 यूनिट थी। अप्रैल 2024 में ब्रांड ने 20,494 यूनिट की संचयी बिक्री दर्ज की थी। खास बात ये है कि कंपनी ने 21 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच एक नियोजित मेंटेनेंस के लिए प्रोडक्शन को बंद रखा था। इसके बाद भी कंपनी सेल्स में शानदार ग्रोथ दर्ज करने में कामयाब रही। कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर को भारतीय बाजार में अपनी अब तक की सबसे अधिक बिक्री के साथ खत्म किया है।

ब्रांड ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 3,09,508 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज करते हुए शानदार ग्रोथ हासिल की थी। ये फाइनेंशियल ईयर 2024 में बेची गई 2,46,129 यूनिट से लगभग 26% ज्यादा है। इस प्रदर्शन ने ब्रांड को किआ, होंडा और एमजी जैसे कॉम्पटीटर से आगे पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया, जो सभी वाहन निर्माताओं के बीच सबसे अधिक साल-दर-साल ग्रोथ को भी दर्शाता है। टोयोटा ने फाइनेंशियल ईयर 2023 की तुलना में अपनी वृद्धि दर को दोगुना से अधिक कर दिया, कुल बिक्री मात्रा में उल्लेखनीय 78% की वृद्धि दर्ज की।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की कारों से ग्राहकों ने बनाई हल्की दूरी, सेल्स में आई 8% की गिरावट

कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 को 7.2% की कुल बाजार हिस्सेदारी के साथ बंद किया, जो साल-दर-साल 1.3% की वृद्धि को दर्शाता है। सभी निर्माताओं के बीच दूसरा सबसे बड़ा बाजार हिस्सा लाभ। इस बिक्री प्रदर्शन में एक प्रमुख योगदानकर्ता मारुति सुजुकी के साथ टोयोटा की गहरी साझेदारी रही है। ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर टैसर जैसी रीबैज्ड पेशकशों ने स्थिर बिक्री गति बनाए रखी है। टोयोटा की बिक्री चार्ट में इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे, जिन्होंने 1,07,204 यूनिट का योगदान दिया। इसे साल-दर-साल 9% की वृद्धि मिली।

ये भी पढ़ें:इस CNG कार ने चौंकाया! कंपनी के बताए माइलेज से ज्यादा दौड़ गई

मिडसाइज SUV सेगमेंट में अर्बन क्रूजर हाइडर ने 23% की अच्छी वृद्धि दर्ज की, जो 60,388 यूनिट तक पहुंच गई। इस बीच, ग्लैंजा ने 7% की गिरावट के बावजूद 48,839 यूनिट की बिक्री के साथ सम्मानजनक प्रदर्शन जारी रखा। अप्रैल 2025 और फाइनेंशियल ईयर 25 की बिक्री के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए, सेल्स-सर्विस-यूज्ड की गई कार व्यवसाय के वाइस प्रेसिडेंट, वरिंदर वाधवा ने कहा कि निरंतर वृद्धि भारतीय बाजार को सही समय पर सही उत्पाद और तकनीक पेश करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारा मल्टी-पाथवे दृष्टिकोण, जो विविध प्रौद्योगिकी विकल्प प्रदान करता है। हमें ग्राहकों की बदलती जरूरतों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।