मांगों को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
Moradabad News - बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने 15 सूत्रीय मांगों के लिए बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ के कई...

बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मांगों को लेकर ज्ञापन बीएसए को सौंपा। बीएससी कार्यालय पर टेंट लगाकर आयोजित प्रदर्शन में शिक्षकों ने अपनी आवाज बुलंद की। शिक्षकों की मांगों और समस्याओं के निराकरण के लिए दोपहर 12.45 बजे से प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए विमलेश कुमार को सौंपा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री प्रदीप कुमार शर्मा, जिला मंत्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार कौशिक, एकमान अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।