Severe Traffic Jam on Lucknow-Kanpur Highway Diversion Issues Persist सांसत : हाईवे पर चार घंटे लगा ढाई किलोमीटर लंबा जाम , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsSevere Traffic Jam on Lucknow-Kanpur Highway Diversion Issues Persist

सांसत : हाईवे पर चार घंटे लगा ढाई किलोमीटर लंबा जाम

Unnao News - उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गुरुवार को भीषण जाम लगा। सुबह और दोपहर में चार घंटे तक वाहनों की रफ्तार थम गई। डायवर्जन प्वाइंट पर पुलिसकर्मी नदारद रहे, जिससे समस्या बढ़ी। एनएचएआई द्वारा सड़क सुधार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 1 May 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
सांसत : हाईवे पर चार घंटे लगा ढाई किलोमीटर लंबा जाम

उन्नाव, संवाददाता। लखनऊ-कानपुर हाईवे की ढाई किलोमीटर परिधि में गुरुवार को भीषण जाम लगा रहा। सुबह नौ से 11 फिर एक से तीन बजे तक वाहन रेंगते नजर आए। डायवर्जन प्वाइंट पर पूरा जिम्मा कार्यदाई संस्था निभाती दिखी। यहां से पुलिसकर्मी नदारद दिखे। हालांकि, संस्था के अफसरों का कहना है कि अब डायवर्जन प्वाइंट पर कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। अवैध या अस्थायी कट पर भी कुछ कर्मी निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं, क्योंकि यही कट जाम का कारण भी बनते हैं। जाजमऊ से बनी बार्डर तक लखनऊ-कानपुर हाईवे की लंबाई करीब 82 किलोमीटर है। अत्यधिक यातायात वाला यह हाईवे कई साल से खस्ताहाल था।

पिछले साल अक्तूबर के बाद एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने सड़क बनवाने के साथ ही मार्ग को यात्री सुविधाओं से लैस करने के लिए जीएस एक्सप्रेस निर्माण एजेंसी को 92 करोड़ का ठेका दिया था। काम शुरू कर सड़क सुधारी जाने लगी। दो महीने के अंतराल में 82 किलोमीटर क्षेत्र के चार किलोमीटर को छोड़ बाकी जगह लेयर चढ़ा दी गई। फरवरी में इसके सुधार के बाद लखनऊ-कानपुर हाईवे को दुरुस्त करने की योजना बनी। पहले फेज में उन्नाव सीमा में पड़ने वाले ब्रिज से सोहरामऊ कस्बे तक सड़क पर लेयर चढ़ाई जा चुकी है। फिर आशाखेड़ा चौराहे से भल्लाफार्म तक सड़क की पुरानी परत उखाड़ी गई। अब नवाबगंज में काम चल रहा है। ब्लॉक परिक्षेत्र से पक्षी बिहार तक नई लेयर चढ़ाने का काम इसी सप्ताह पूरा करना है। यह काम गुरुवार सुबह और दोपहर में चार घंटे तक राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना। डायवर्जन की वजह से लखनऊ-कानपुर लेन से ही दोनों लेन की गाड़ियां निकाली गई तो वाहनों की रफ्तार थमी। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक भीषण तपिश के बीच लोग जाम में फंसे रहे। शाम को संस्था ने कानपुर-लखनऊ लेन खोली, तब जाकर राहत मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।