घर में आग से गृहस्ती जली
Orai News - उरई के राजेंद्र नगर में एक बेसहारा युवती के घर में आग लग गई, जिससे उसका सारा सामान जलकर खाक हो गया। युवती अपने माता-पिता के निधन के बाद अकेली रह रही थी। आग लगने से न केवल उसका आशियाना उजड़ा, बल्कि उसे...

उरई। शहर के राजेंद्र नगर बंबी रोड के पास अपने घर पर अकेली रह रही बेसहारा युवती के मकान में गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग से पूरी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। अब युवती के सामने एक-एक दाने खाने की समस्या के साथ मकान जल जाने से उसके आशियाने के साथ उसकी छाया देने वाला छप्पर भी उजड़ गया। राजेंद्र नगर में संगीता पुत्री स्व बाबू वर्मा अपने माता-पिता के निधन के बाद अकेली रह रही थी और अभी वह अविवाहित है। इसका एक छोटा भाई सूरज जन्मजात नेत्रहीन दिव्यांग है जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा है।
गुरुवार को दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते घर के छप्पर में आग लग गई और थोड़ी देर में पूरा घर धू धू कर जलने लगा। थोड़ी देर में विकराल आग की चपेट में पूरा घर आ गया। किसी तरह भाग कर युवती ने अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आकर पूरा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। अब युवती के सामने एक-एक दाने खाने की समस्या के लिए वह मोहताज हो गई है। इसके अलावा उसका आशियाना उजड़ जाने से उसे छांव देने वाली छत भी सिर से हट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।