Suspicious Death of Bride in Shivgarh Kalan Raises Dowry Murder Allegations विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsSuspicious Death of Bride in Shivgarh Kalan Raises Dowry Murder Allegations

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Bahraich News - मल्हीपुर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ कला में एक विवाहिता संजना वर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 1 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

जमुनहा संवाददाता। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ कला में बुधवार की रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर मायका पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ कला निवासी 23 वर्षीय संजना वर्मा पत्नी संदीप कुमार वर्मा का शव बुधवार की रात घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मल्हीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर मृतका के पिता जिलेदार व मां रेखा देवी निवासी जुड़े का पुरवा थाना सिरसिया ने मल्हीपुर थाने में दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

तहरीर में मृतका के पति, ससुर, जेठ व जेठानी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।