Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSikkim Government Orders Traditional Dress on Thursdays to Promote Cultural Heritage
सिक्किम के सरकारी अधिकारी सप्ताह में एक दिन पहनेंगे परंपरागत परिधान
सिक्किम सरकार के कार्मिक विभाग ने कर्मचारियों को हर गुरुवार को परंपरागत परिधान पहनने का निर्देश दिया है। इस आदेश का उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करना और स्वदेशी पहचान को बढ़ावा...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 10:43 PM

गंगटोक, एजेंसी सिक्किम सरकार कार्मिक विभाग ने कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन परंपरागत परिधान पहनने के निर्देश जारी किए हैं। एक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के कार्मिक विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सप्ताह में एक बार हर गुरुवार को प्रदेश का परंपरागत परिधान पहनना होगा। विभाग के सचिव रिनजिंग चेवांग भूटिया ने यह आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करना व स्वदेशी पहचान को बढ़ावा देना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।