डीएम ने किया सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण, लंबित मामलों के निस्तारण के दिए निर्देश
Orai News - उरई में जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने पटलों के सहायकों से प्रगति की...

उरई। जिलाधिकारी ने गुरुवार शाम को सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर उपस्थित पाए गए। वहीं कार्यालय में लंबित मामलों के प्रकरण पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश जारी किए। सीएमओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विभिन्न पटलों पर कार्यरत पटल सहायकों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चिकित्सा प्रति पूर्ति से संबंधित कुछ मामलों के लंबित होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और उनके त्वरित निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्माणाधीन सीएमओ कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।