Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRailway Maintenance Work on Bareilly-Chandausi Section Traffic Disruption from May 3 to May 6
आसफपुर-डारनी के बीच चार दिन बंद रहेगा क्रासिंग
Badaun News - बरेली-चंदौसी सेक्शन में आसफपुर के रेलवे फाटक संख्या 30 बी पर 3 मई से 6 मई तक मरम्मत कार्य होगा। इस दौरान यातायात बंद रहेगा और वाहन फाटक संख्या 28 सी से गुजारे जाएंगे। पहले यह कार्य 1 से 4 मई के बीच...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 2 May 2025 01:07 AM

बरेली-चंदौसी सेक्शन में आसफपुर के रेलवे फाटक संख्या 30 बी पर आसफपुर से डारनी मार्ग के बीच रेलपथ पर मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान तीन मई की सुबह छह से बजे से छह मई की शाम छह बजे तक इस मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। मार्ग बंद होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को फाटक संख्या 30 बी के बजाय फाटक संख्या 28 सी गुजारा जाएगा। यह जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ चंदौसी ने दी। विदित रहें कि रेलपथ पर पहले यह मरम्मत कार्य एक मई से चार मई के बीच होना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।