अटेवा ने पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
Badaun News - अटेवा और एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने आंबेडकर पार्क में कैंडिल जलाकर शोक व्यक्त किया। नेताओं ने कहा कि आतंकी...

अटेवा व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर पहलगाम आतंकी हमले के मारे गये पर्यटकों को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के द्वारा आंबेडकर पार्क में कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि पूरे देश के कर्मचारी एवं अटेवा परिवार इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवार के साथ खड़े हैं। अटेवा के लिए देश सबसे पहले है इसलिए एक मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गया। जिला महामंत्री लल्लू सिंह प्रजापति ने कहा कि किसी भी तरह का आतंकी हमला देश की अंतरिक्ष सुरक्षा के लिए खतरा है तथा निर्दोष नागरिकों की हत्या किसी भी तरह से क्षम्य नहीं है।
श्रद्धाजंलि देने वालों में सुरेन्द्र पाल सिंह,अंकिता सागर, सूरज पाल सिंह ,अजब सिंह,जुबैर भाई, निर्भान सिंह यादव, सीमा रानी, ममता सिंह, सुनील यादव, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।