रिश्तेदारी में आए युवक का पेड़ से लटका मिला शव
Badaun News - बरेली जिले के पापड़ हमजापुर गांव में 45 वर्षीय महेश का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें मौत का कारण हेगिंग बताया गया। महेश एक दिन पहले गांव से निकला था,...

रिश्तेदारी में आए युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत हेगिंग होना पाया गया है। फिलहाल युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला दातागंज कोतवाली के पापड़ हमजापुर गांव का है। बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी के गांव तारा के रहने वाले महेश 45 वर्ष पुत्र इमरती लाल का शव गांव के बाहर एक पेड़ से फंदे पर लटका था। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो दातागंज कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी।
पुलिस ने जांच पड़ताल की, पता चला कि पापड़ गांव में युवक के मामा का घर है। पुलिस ने युवक के रिश्तेदारों और परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं महेश के परिवार के लोगों को जब जानकारी मिली तो वे भी बदायूं पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे महेश के परिवार और रिश्तेदारों ने बताया कि महेश एक दिन पहले गांव से निकले थे लेकिन वह न तो घर पहुंचे और न ही अपनी रिश्तेदारी में। आज सुबह जब पुलिस ने फोन कर जानकारी दी, तो पता चला कि गांव के बाहर महेश ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी है। महेश ने फंदा लगाकर जान क्यों दी, यह पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले में प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई का कहना है कि युवक का शव फंदे पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम कराकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।