Angry Residents Cut Power Supply After Street Light Pole Accident बिजली ठप रहने से गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र की लॉगशीट फाड़ी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAngry Residents Cut Power Supply After Street Light Pole Accident

बिजली ठप रहने से गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र की लॉगशीट फाड़ी

Badaun News - 21 अप्रैल को वार्ड संख्या तीन में एक अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभों को टक्कर मार दी, जिससे डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों की बिजली ठप हो गई। गुस्साए लोग बिजलीघर पहुंचे और पूरे नगर की बिजली बंद करने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 2 May 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
बिजली ठप रहने से गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र की लॉगशीट फाड़ी

नगर के वार्ड संख्या तीन में सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों में 21 अप्रैल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे वार्ड के डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली आपूर्ति ठप रहने से वार्ड के गुस्साए लोग बिजलीघर पर पहुंचे और पूरे नगर की बिजली बंद करने की मांग करने लगे। बताया जाता है कि वार्ड के लोगों का कहना था कि जब उनके घरों की आपूर्ति ठप है तो पूरे नगर की बिजली भी ठप होनी चाहिए। इसी बात पर वार्ड के लोगों की एसएसओ सत्यप्रकाश से कहासुनी होने लगी। एसएसओ ने नगर की बिजली बंद करने से मना कर दिया।

जिस पर वार्ड की महिलाएं व पुरुष भड़क गए और बिजलीघर पर रखी लॉगशीट फाड़ दी। बाद में गुस्साए लोगों ने नगर की बिजली बंद करा दी। एसएसओ सत्यप्रकाश कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि वह इस समय उसहैत में हैं। पुलिस को मौके पर भेजा है। पुलिस ने कर्मचारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर नगर की बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।