International Labor Day Shahjahanpur Municipal Corporation Launches Cleaning Initiative with Advanced Machinery श्रमिक दिवस पर नगर निगम ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsInternational Labor Day Shahjahanpur Municipal Corporation Launches Cleaning Initiative with Advanced Machinery

श्रमिक दिवस पर नगर निगम ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया

Shahjahnpur News - अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर नगर निगम ने सफाई कार्यों के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से रोबोट, पोकलेन और जेसीबी को रवाना किया। महापौर अर्चना वर्मा ने सफाई व्यवस्था में सुधार और नागरिकों को बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 2 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
श्रमिक दिवस पर नगर निगम ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया

शाहजहांपुर,संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा सफाई से सम्बन्धित कार्यों को जनहित में कराए जाने के लिए एक करोड़ बीस लाख अट्ठत्तर हजार छह सौ रुपये की लागत से 1 रोबोट, 1 पोक लेन व 2 जेसीबी को गांधी भवन मुख्य द्वार से महापौर अर्चना वर्मा द्वारा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों एवं नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महापौर ने कहा कि महानगर को सफाई व्यवस्था में नंबर 1 बनाने व बेहतर व्यवस्था रखने के उद्देश्य से मशीनों के माध्यम से सफाई कार्य कराया जाएगा।

जिससे नागरिकों को भी बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा। बेहतर सफाई व्यवस्था रखने व अपनी ड्यूटी के प्रति पाबन्द होने के दृष्टिगत् सफाईकर्मियों एवं स्वच्छता टीम के लगभग 100 कर्मियों को श्रमिक दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रागंण में महापौर अर्चना वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि यह प्रशस्ति-पत्र सफाई कर्मियों द्वारा वर्ष 2025 के बड़े व छोटे लाट साहब जुलूस, नवरात्रि, रमजान माह एवं हनुमान जयंती के अवसर पर स्वच्छता के लिए किये गये सफाई कार्य के लिये प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।