Fraudsters Cheat Youth of 19 88 Lakhs Under the Guise of Part-Time Job पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक से बीस लाख ठगे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFraudsters Cheat Youth of 19 88 Lakhs Under the Guise of Part-Time Job

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक से बीस लाख ठगे

गुरुग्राम में एक युवक, प्रतुल गुप्ता, को पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर 19.88 लाख रुपए की ठगी का शिकार होना पड़ा। जालसाजों ने उसके और उसकी पत्नी के अकाउंट से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 1 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवक से बीस लाख ठगे

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर एक युवक से 19.88 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने युवक व उसकी पत्नी दोनों के अकाउंट को खाली कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के सेक्टर-81 स्थित डीएलएफ अल्टिमा सोसाइटी में रहने वाले प्रतुल गुप्ता ने कहा कि उसके पास बीती 26 अप्रैल को एक मैसेज आया और पार्ट टाईम जॉब देने की बात कही गई। प्रतुल की सहमति पर उसके पास एक लिंक भेजा गया। जिसे क्लिक करने पर उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया।

ग्रुप में प्रिया सिंह एडमिन थी। शुरुआत में प्रतुल को अमेजॉन वेबसाइट पर आइटम को कार्ट में जोडक़र उसका स्क्रीनशॉट प्रिया को भेजना था। ऐसा करने पर प्रतुल के अकाउंट में सात हजार रुपए बतौर कमिशन के ट्रांसफर किए गए। जिससे प्रतुल को इन पर विश्वास हो गया। इसके बाद भी प्रतुल को प्रोत्साहित करते हुए उसके अकाउंट में 1,650 रुपये 8,438 रुपए और भेजे गए। इसके बाद प्रतुल से ज्यादा रुपए कमाने के लिए निवेश करने को कहा गया और उसे टॉस्क दिए गए। प्रतुल व उसकी पत्नी नीति गुप्ता के अकाउंट से रुपए ट्रांसफर कराए गए। हर बार पैसे ट्रांसफर करने के बाद प्रिया के साथ स्क्रीनशॉट सांझा करने को कहा जाता। इसके बाद उसे अन्य टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया और उसे चार टॉस्क पूरा करने को कहा गया। टॉस्क पूरा करने के बाद प्रतुल ने अपने रुपए मांगे तो टॉस्क में खामियां बताकर और रुपए जमा कराने को कहा गया। इसके बाद भी प्रतुल को रुपए नहीं दिए गए और उससे क्रेडिट स्कोर को 100 प्रतिशत करने के लिए पांच लाख रुपए जमा करने को कहा गया। प्रतुल ने मना कर दिया तो उसे गु्रप से हटा दिया गया। आरोपियों ने प्रतुल व उसकी पत्नी के अकाउंट से कुल 19.88 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।