Grills Left Unattended in Prayagraj Security Concerns Rise Ahead of Kumbh Mela धूल फांक रही स्कूलों की दीवारों पर लगने वाली ग्रिल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsGrills Left Unattended in Prayagraj Security Concerns Rise Ahead of Kumbh Mela

धूल फांक रही स्कूलों की दीवारों पर लगने वाली ग्रिल

Prayagraj News - महाकुम्भ से पहले प्रयागराज में सुरक्षा की कमी के कारण सड़क किनारे बाउंड्रीवाल के लिए लाई गई ग्रिलें धूल फांक रही हैं। शहीद आजाद पार्क के सामने सैकड़ों ग्रिल पड़ी हैं, जिन्हें लगाने का काम महाकुम्भ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 1 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
धूल फांक रही स्कूलों की दीवारों पर लगने वाली ग्रिल

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। महाकुम्भ के पहले सड़क किनारे बाउंड्रीवाल पर लगाने के लिए लाई गई ग्रिल धूल फांक रही है। शहीद आजाद पार्क के गेट नंबर तीन के सामने सैकड़ों ग्रिल पड़ी है। बताया जा रहा कि सुरक्षा के अभाव में धीरे-धीरे ग्रिल चोरी हो रही है। कर्नलगंज के पार्षद आनंद घिल्डियाल ने बताया कि महाकुम्भ के पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने महर्षि दयानंद मार्ग किनारे ग्रिल लगाने का काम शुरू किया गया थ। आजाद पार्क के सामने पड़ी ग्रिल सेंट एंथनी स्कूल के सामने लगाने की योजना थी। महाकुम्भ शुरू होने के कुछ दिन पहले ग्रिल लगाने का काम रोक दिया गया।

पार्षद के मुताबिक तब कह गया कि महाकुम्भ के बाद स्कूल के सामने ग्रिल लगाई जाएगी। महाकुम्भ बीते दो महीने से अधिक हो गए और ग्रिल जस की तस पड़ी है। पीडीए अब ग्रिल लगाने के काम को भुल गया है। इसकी शिकायत पीडीए और नगर निगम के अधिकारियों से की गई है। इसके बाद भी ग्रिल पड़ी है। सुरक्षा नहीं होने से ग्रिल चोरी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।