Labor Day Celebration 75 Workers Honored for 100 Days of Employment Under MGNREGA चायल तहसील में मजदूर दिवस पर श्रमिकों को किया गया सम्मानित , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsLabor Day Celebration 75 Workers Honored for 100 Days of Employment Under MGNREGA

चायल तहसील में मजदूर दिवस पर श्रमिकों को किया गया सम्मानित

Kausambi News - तहसील चायल सभागार में मजदूर दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने 100 दिन मनरेगा में कार्य करने वाले 75 श्रमिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने श्रमिकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 1 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
चायल तहसील में मजदूर दिवस पर श्रमिकों को किया गया सम्मानित

तहसील चायल सभागार में गुरुवार को मजदूर दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने मनरेगा में 100 दिवस कार्य करने वाले 75 श्रमिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि श्रमिकों और मजदूरों के अमूल्य योगदान को सम्मान देने और स्वीकार करने का समय है। जो सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए अथक प्रयास करते हैं। श्रमिकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि सरकार ने सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के अधीन ईंट, गारा, मनरेगा, भवन निर्माण, नाली निर्माण, पुल निर्माण समेत 40 प्रकार के निर्माण कार्यो में श्रम करने वाले 18 से 60 वर्ष के आयु के 90 दिनों तक के कार्य करने वाले श्रमिको को श्रम विभाग में पंजीकरण की सुविधा है।

इस मौके पर तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम, श्रम अधिकारी महंत प्रजापति, बीडीओ चायल दिनेश सरोज, नेवादा बीडीओ संजय गुप्ता समेत श्रमिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।