पहलगाम: आतंकी ठिकानों पर पुलिस का तलाशी अभियान
- 21 ठिकानों पर छापेमारी की गई श्रीनगर, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के

- 21 ठिकानों पर छापेमारी की गई श्रीनगर, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों का आतंकी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार जारी है। जम्मू- कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को 21 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार जिन घरों में तलाशी अभियान चलाया गया उनका संबंध आतंकी संगठन अल उमर के संस्थापक मुस्ताक अहमद से है। अहमद 1999 के विमान हाईजैक मामले में छोड़े गए आतंकी मसूद अजहर के साथ रिहा हुआ था। पुलिस प्रवक्त ने बयान जारी कर बताया कि आतंक की कमर तोड़ने के उद्देश्य से लगातार छापेमारी की जा रही। छापेमारी के जरिए बड़े पैमाने पर हथियार, विस्फोटक और डिजिटल उपकरण जब्त करने की कोशिश है।
इसके अलावा ऐसे साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं जिससे आतंकी साजिश का खुलासा हो सके। ........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।