कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हिमंता के खिलाफ पुलिस में दीं शिकायत
गुवाहटी में कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पंचायत चुनाव के दौरान किए गए इस बयान के विरोध में...

गुवाहटी, एजेंसी कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा पर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराईं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हिमंता ने पंचायत चुनाव के दौरान प्रदेश की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके विरोध में प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अलग-अलग थानों में शिकायत दीं और मामला दर्ज करने की मांग की। हालांकि अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। हिमंता ने चुनाव के दौरान जस्टिस बिप्लव कुमार शर्मा आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि गवाह के बयान में कहा गया है कि कांग्रेस शासन के दौरान महिलाओं को नौकरी पाने के लिए गलत रास्ता अपनाना पड़ा।
कांग्रेस की प्रवक्ता मोनालिसा बरुआ हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री के असम की महिलाओं के चरित्र पर उंगली उठाने वाले इस बयान की सभी जिलों के कांग्रेस अध्यक्ष व नेताओं ने निंदा की है और स्थानीय थानों में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।