Bahraich District Plans Extensive Road Network with 2813 Crores Budget विधानसभा क्षेत्रों में 2813.13 करोड से सड़कों का बिछेगा संजाल, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBahraich District Plans Extensive Road Network with 2813 Crores Budget

विधानसभा क्षेत्रों में 2813.13 करोड से सड़कों का बिछेगा संजाल

Bahraich News - बहराइच जिले में सभी विधानसा क्षेत्रों में सड़कों का संजाल बिछाने के लिए 2813.13 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। डीएम मोनिका रानी ने कार्यदाई संस्थाओं को गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 1 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
विधानसभा क्षेत्रों में 2813.13 करोड से सड़कों का बिछेगा संजाल

बहराइच,संवाददाता। जिले के सभी विधानसा क्षेत्रों में सड़कों का संजाल बिछाया जाएगा। इस पर 2813.13 करोड रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। डीएम ने कार्यदाई संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण व मानके के मुताबिक कार्य कराने के निर्देश दिए। कहा कि अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में डीएम मोनिका रानी ने योजनावार कार्यों की समीक्षा किया। विधानसभावार प्रस्तावित मार्गो के नवनिर्माण, पुर्ननिर्माण, मिसिंग लिंक, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, विशेष मरम्मत, ब्लैक स्पाट, सेतु व भवन निर्माण हेतु कुल प्रस्तावित 1012 कार्यों लम्बाई 1500.470 किमी पर लगभग 2813.13 करोड खर्च होंगे। कहा कि 125 से अधिक आबादी के बसावटों को जोड़ने के लिए ग्रामीण मार्गों के नवनिर्माण के 472 कार्य लम्बाई 481.367 किमी पर 465.06 करोड़, ग्रामीण मार्गों के पुननिर्माण के 36 कार्य लम्बाई 81.680 किमी पर 49.39 करोड़, ग्रामीण मार्गों के मिसिंग लिंक के 157 कार्य लम्बाई 250.810 किमी पर 247.58 करोड़, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के 40 कार्य लम्बाई 432.666 किमी पर 1311.95 करोड़, चीनी मिल परिक्षेत्र योजनान्तर्गत पुर्ननिर्माण/नवनिर्माण एवं चौड़ीकरण का 01 कार्य लम्बाई 0.650 किमी पर 0.35 करोड़, विशेष मरम्मत के 211 कार्य लम्बाई 218.657 किमी पर 105.67 करोड़, ब्लैक स्पाट के 18 कार्य लम्बाई 2.800 किमी 27.27 करोड़, सेतु नवनिर्माण के 74 कार्य लम्बाई 31.840 किमी 600.14 करोड़ के साथ भवन के 03 कार्य की प्रस्तावित लागत 5.90 करोड़ है।

डीएम ने यह भी कहा कि विभिन्न योजनाओं/कार्यों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से वरीयता क्रम का निर्धारण भी करा लें ताकि बजट की उपलब्धता के अनुसार प्राथमिकता के अनुसार कार्यों/परियोजनाओं को पूर्ण कराया जा सके। डीएम ने भी सुझाव दिया कि सभी विधानसभाओं में समानुपातिक धनराशि के आधार पर कार्यों का निर्धारण किया एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व पदमसेन चौधरी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, प्रतिनिधि आलोक जिंदल, सीडीओ मुकेश चन्द्र, डीएफओ अजीत प्रताप सिंह, एक्सईएन प्रदीप कुमार व निर्माण खण्ड-1 के अमर सिंह मौजूद रहे। बहराइच फाइल-15 चार खबरें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।