Effective Resolution of Citizens Issues at Gurugram Camp Led by DC Ajay Kumar शिविर में पीपीपी, पेंशन संबंधित समस्याएं आईं, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsEffective Resolution of Citizens Issues at Gurugram Camp Led by DC Ajay Kumar

शिविर में पीपीपी, पेंशन संबंधित समस्याएं आईं

गुरुग्राम में डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन हुआ, जहां नागरिकों की 44 शिकायतों का निवारण किया गया। शिविर में पेंशन, पीपीपी और राजस्व संबंधी समस्याएं प्रमुख रहीं। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 1 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में पीपीपी, पेंशन संबंधित समस्याएं आईं

गुरुग्राम। डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में गुरुवार को समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान किया गया। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें मुख्य रूप से पीपीपी, पेंशन संबंधित समस्याएं और राजस्व मामलों से जुड़ी शिकायतें शामिल रही। समाधान शिविर में गुरुवार को कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें डीसी अजय कुमार ने व्यक्तिगत रूप से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है, ताकि जनता का प्रशासन पर भरोसा और ज्यादा मजबूत हो।

शिविर में विभिन्न शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और शिकायतकर्ताओं को समाधान होने पर जानकारी दी जाए। उन्होंने बताया कि अब जिले में उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। नागरिकों से अपील है कि वे इन शिविरों में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाएं। शिविर के दौरान नागरिकों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि समाधान शिविर के जरिए उनकी समस्याओं को सीधे अधिकारियों तक पहुंचाने का मंच मिल रहा है। ऐसे शिविरों के आयोजन से न केवल प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत हो रहा है, बल्कि शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया भी सरल और त्वरित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।