जिले में छह हजार से अधिक विद्यार्थी नीट देंगे
गुरुग्राम में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) चार मई को आयोजित की जाएगी। यहां छह हजार 672 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जो 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। प्रशासन ने परीक्षा के सुचारू...

गुरुग्राम। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) की तरफ से चार मई को प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। गुरुग्राम जिले में इस परीक्षा के लिए सबसे अधिक छह हजार 672 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के निष्पक्ष और व्यवस्थित संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस संबंध में उपायुक्त (डीसी) ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों और परीक्षा प्रबंधन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सीटीएम रविंद्र कुमार, एसीपी सुशीला, हिपा की ज्वाइंट डायरेक्टर (प्रशासन) ज्योति नागपाल, डीईओ इंदु बोकन, सिटी कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार यादव, सभी नोडल अधिकारी और केंद्रों के सुपरिटेंडेंट उपस्थित रहे।
डीसी ने कहा कि परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। प्रशासनिक दृष्टिकोण से हर पहलू पर सावधानी बरती गई है ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता या बाधा उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा से बिजली, पेयजल, शौचालय और पर्याप्त बैठने की व्यवस्था-सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त स्ट्रॉन्गरूम की निगरानी और लॉगबुक का संधारण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि परीक्षा प्रक्रिया समाप्त होने तक लॉगबुक नियमित रूप से भरी जाए और उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए। उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात प्रबंधन को लेकर पुलिस विभाग के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे समय पर केंद्रों तक पहुंच सकें। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे परीक्षा केंद्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। बता दे कि पूरे हरियाणा में इस बार नीट परीक्षा के लिए कुल 162 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 60 हजार 687 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। गुरुग्राम में सर्वाधिक परीक्षार्थियों के कारण यहां सुरक्षा, ट्रैफिक और सुविधाओं को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।