300 बेड अस्पताल में एंबुलेंस पायलटों का प्रशिक्षण शुरू
Bareily News - गुरुवार से 102/108 एंबुलेंस के स्टाफ का प्रशिक्षण 300 बेड अस्पताल में शुरू हुआ। ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के प्रशिक्षकों ने एंबुलेंस कर्मियों को इमरजेंसी उपकरणों के इस्तेमाल और गंभीर मरीजों की देखरेख...

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए गुरुवार से 102/108 एंबुलेंस के स्टाफ का प्रशिक्षण 300 बेड अस्पताल में शुरू हुआ। एंबुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस संस्था की तरफ से आए हुए ट्रेनर मनोहर और संदीप कुमार ने एंबुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित किया। उनको इमरजेंसी में उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में बताया। हॉस्पिटल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 4 जिलों (बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज) के पायलट शामिल हुए। ये प्रशिक्षण संस्था के ऑपरेशन हेड नन्द किशोर, रीजनल मैनेजर विनय कुमार गुप्ता, प्रोग्राम मैनेजर शिवम सोनी के नेतृत्व में शुरू हुआ। सभी पायलटों को आपात स्थिति में गंभीर मरीजों की देखरेख, एंबुलेंस के रखरखाव, स्वच्छता, यातायात नियम की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।