रेलबाजार में युवक को लूटकर भाग रहे तीन आरोपित दबोचे
Kanpur News - रेलबाजार में युवक को लूटकर भाग रहे तीन आरोपित दबोचे रेलबाजार में युवक को लूटकर भाग रहे तीन आरोपित दबोचे

चकेरी। रेलबाजार में तीन आरोपितों ने मिलकर एक युवक को पीटा। साथ ही उसके पास से 8800 रुपये लूटकर भागने लगे। तभी भीड़ ने तीनों आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। झांसी के नाबाबाद गोविन्द चौराहा बास मंडी निवासी मुस्तकीम के अनुसार, गुरुवार दोपहर को वह किसी काम से कानपुर आए थे। काम निपटाने के बाद वह घंटाघर से ऑटो से बस अड्डे के लिए जाने के लिए निकले, तभी ऑटो चालक ने उन्हें टाटमिल चौराहे पर उतार दिया। इसके बाद वे झकरकटी बस अड्डे की तरफ जाने लगे।
तभी तीन युवक उनके पास आए और उन्हें मारने पीटने लगे। साथ ही उनके पास से 8800 रुपये लेकर भागने लगे। इस पर मुस्तकीम ने शोर मचाया, तभी भीड़ ने तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपितों को रेलबाजार थाने ले गई। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम कन्नौज के छिबरामऊ कसिया नंदपुर निवासी महेन्द्र सिंह, साढ़ गोपालपुर निवासी अभिषेक और बिधनू के संघुआ गांव निवासी संजय बताया। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटे हुए 8800 रुपये भी बरामद किए। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपित दूसरे जिलों से आने वाले यात्रियों से लूटपाट करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।