बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया अस्पताल पर हंगामा
Muzaffar-nagar News - बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया अस्पताल पर हंगामा

थाना क्षेत्र के बघरा में एक निजी नर्सिग होम में प्रसव के दौरान गभर्वती महिला के नवजात बच्चे की पेट में ही मौत हो गई। महिला के परिजनों ने निजी नर्सिग होम के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौका पाकर डॉक्टर व महिला चिकित्सक मौके से फरार हो गया। महिला के पति ने थाना तितावी पर नर्सिंग होम संचालक व महिला चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है। सैदपुरा खुर्द निवासी विशाल कश्यप अपनी पत्नी सुषमा को बघरा स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम पर पत्नी के प्रसव के समय की जांच कराने के लिए ले गया था।
आरोप है कि हॉस्पिटल के चिकित्सक ने अपनी एक महिला चिकित्सक से गर्भवती महिला की जांच के पश्चात पेट में नवजात शिशु की आहर नाल को गले में फसी बताकर गर्भवती महिला के ऑपरेशन की बात कही। उपचार के दौरान महिला की हालत बिगड़ गयी । जिस पर नर्सिग होम संचालक ने महिला को मुज़फ्फरनगर में सुजडू मे स्थित एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया। जांच के दौरान यहां चिकित्सक ने बताया कि बच्चे की पेट में ही मौत हो चुकी है। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजन बघरा स्थित अस्पताल पर पहुंच गए और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। उसके पति ने थाने पर तहरीर दी है। बताया गया है कि यहां भी एक महिला की मौत हो चुकी है। वहीं सीएचसी प्रभारी अश्वनी कुमार का कहना कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कराकर नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।