Fraudsters Swindle 5 45 Lakh Rupees from Father Promising Navy Job for Son नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 5.45 लाख रुपये, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFraudsters Swindle 5 45 Lakh Rupees from Father Promising Navy Job for Son

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 5.45 लाख रुपये

Jaunpur News - पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ दर्ज किया केस आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त गांव निवासी लोकनाथ यादव ने अपने पुत्र सत्यम यादव को नेवी का

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 2 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 5.45 लाख रुपये

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर क्षेत्र के हुंसेपुर गांव निवासी व्यक्ति से उसके लड़के को नेवी में नौकरी दिलाने के लिए ठगों ने पांच लाख 45 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामले में तहरीर मिलते ही चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त गांव निवासी लोकनाथ यादव ने अपने पुत्र सत्यम यादव को नेवी का कोर्स कराया है। गौराबादशाहपुर के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी अजय कुमार यादव उर्फ सूरज लोकनाथ के परिचित है। उसने लोकनाथ को भरोसा दिलाया कि वह उसके पुत्र सत्यम का विदेश में नेवी में प्लेसमेन्ट करा देगें। इसके लिये 4 लाख 50 हजार लगेंगे। अजय कुमार पर विश्वास करके लोकनाथ ने कुल तीन बार में उसे व उसके साथी पवन कुमार व दो अन्य को चार लाख 50 हजार रुपये दिए।

इसमे कुछ पैसा नगद और कुछ बैंक में ट्रान्सफर कर दिया था। पैसे लेने के बाद उन लोगों ने सत्यम यादव को काम के लिए ईरान भेज दिया। वहां सत्यम को जिस काम के लिये भेजा जाना था वहां न भेजकर एक बन्द पड़ी शिप पर काम के लिये लगा दिया गया है। सत्यम परेशान होकर अपने पिता से सारी बात बतायी। लोकनाथ ने अपने पुत्र को वापस बुलवाने के लिये अजय और पवन से कहा। तब उन लोगों ने लोकनाथ से पुन: 95 हजार खाते में ट्रान्सफर करवाये। उक्त घटना को लेकर कल्याणपुर बाजार में गत 16 अप्रैल को पंचायत बुलायी गयी। इसमें अजय व पवन ने अपनी गलती स्वीकार किया। परन्तु पांच लाख 45 बजार देने से साफ मना कर दिया। पैसे के लिये दबाव बनाने पर गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी भी देने लगे। लोकनाथ ने इसकी शिकायत पुलिस से की। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि उक्त प्रकरण में तहरीर के आधार पर कुल चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।