DM Joginder Singh Inspects New Police Housing and Directs Improvements in Tanda डीएम ने टांडा कोतवाली में बने चार मंजिला बैरक का किया निरीक्षण, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDM Joginder Singh Inspects New Police Housing and Directs Improvements in Tanda

डीएम ने टांडा कोतवाली में बने चार मंजिला बैरक का किया निरीक्षण

Rampur News - गुरुवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस कर्मचारियों के लिए बन रहें नए चार मंजिला आवासीय भवन, बैरक और होस्टल का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील के नजारे देख आवश्यक दिशा निर्देश दिए और अतिक्रमण हटाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 2 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने टांडा कोतवाली में बने चार मंजिला बैरक का किया निरीक्षण

गुरुवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने थाना परिसर में पुलिस कर्मचारियों के लिए बन रहें नए चार मंजिला आवासीय भवन, बैरक, होस्टल का निरीक्षण किया और तहसील के नजारा देख आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा के साथ कोतवाली टांडा परिसर में पुलिस कर्मचारियों के लिए बने चार मंजिला आवासीय भवन, बैरक, होस्टल का निरीक्षण किया। बैरक को जल्द पूरा करके और जल्द ही हैंड ओवर के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली के निकट तहसील भवन का नजारा भी देखा, कोतवाली में स्थित क्षतिग्रस्त मैस को नियमानुसार तुड़बाने, और उस जगह पर उपनिरीक्षक के लिए आवासीय भवन बनबाये जाने की प्रक्रिया के लिए आदेश दिए है।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह तहसील और इंटर कालेज के सामने के अतिक्रमण को साफ कराये। तहसील भवन में सुधार के लिए भी कहा। इस दौरान उपजिलाधिकारी कुमार गौरव, प्रभारी निरीक्षक ओंकार सिंह, ईओ पुनीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।