ट्रैक्टर और पिकअप की चपेट में आने से दो की मौत
Jaunpur News - जौनपुर में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। राजेश निषाद मोपेड से जा रहे थे, जब पिकअप की चपेट में आ गए। वहीं, लालजी वर्मा बाजार से लौटते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए।...

जौनपुर,संवाददाता। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में गुरूवार को ट्रैक्टर और पिकअप वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय राजेश निषाद पुत्र रामलाल दोपहर अपने मोपेड से मछलीशहर की तरफ जा रहे थे कि बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास पिकअप की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आयी। कुछ देर बाद मौत हो गई।
घटना की सूचना परिजनों को मिली तो लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। हिंस थानागद्दी के अनुसार कनुवानी थानागद्दी निवासी 65 वर्षीय लालजी वर्मा रिश्तेदारी में पड़ी शादी का सामान खरीदने के लिए साइकिल से बाजार आए थे। खरीददारी के बाद वापस घर लौट रहे थे। थानागद्दी बाजार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो मिट्टी से लदा ट्रैक्टर का चालक काफी तेज रफ्तार से आया और पीछे से उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मेडिकल स्टोर संचालक दुर्गेश सिंह ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे ट्रैक्टर और चालक को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय जब बाजार में भीड़ होती है, तब अवैध रूप से मिट्टी लादकर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर निकलते हैं, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। घटना के बाद बाजार में गमगीन माहौल है। मृतक की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।