Police Officer Injured in Stone-Pelting Incident While Restraining Drunkards in Varanasi सारनाथ में पुलिस पर पथराव, थाना प्रभारी का फटा सिर , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPolice Officer Injured in Stone-Pelting Incident While Restraining Drunkards in Varanasi

सारनाथ में पुलिस पर पथराव, थाना प्रभारी का फटा सिर

Varanasi News - वाराणसी के पांडेयपुर-लालपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने से मना करने पर शराबियों ने थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और उनके साथियों पर पथराव किया। इस हमले में थाना प्रभारी को सिर में चोट लगी और एक स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 2 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
सारनाथ में पुलिस पर पथराव, थाना प्रभारी का फटा सिर

वाराणसी, हिटी। पांडेयपुर-लालपुर थाना क्षेत्र के अशोक विहार-फेज 2 मार्ग पर पहड़िया-बेनीपुर पोखरे के समीप बुधवार देर रात शराब पीने से मना करने पर शराबियों ने थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और उनके हमराहियों पर पथराव कर दिया। घटना में थाना प्रभारी का सिर फट गया। बीच-बचाव में एक स्थानीय युवक अविनाश सेठ को भी गंभीर चोट आई। बुधवार की रात थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह हमराहियों के साथ गश्त पर निकले गए। इस बीच पहड़िया-बेनीपुर पोखरे के पास शराबियों के उत्पात की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर थानाप्रभारी ने उत्पात कर रहे शराबियों को हिरासत में लेने का प्रयास किया।

इसपर सभी पुलिस दल पर पथराव करने लगे। इसमें एक पत्थर थानाप्रभारी के सिर पर आ लगा। उनका मोबाइल भी पत्थरबाजी के कारण टूट गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। बीच-बचाव की कोशिश कर रहा अविनाश सेठ भी पत्थर लगाने से घायल हो गया। सूचना पर थाने से फोर्स पहुंची। फोर्स को देख शराबी भागने लगे। इस दौरान आनंदपुरी कॉलोनी निवासी विशाल जायसवाल पकड़ा गया। पूछताछ में उसने गोलू पटेल समेत अन्य 6-7 अज्ञात लोगों के घटना में शामिल होने की बात बताई। पहड़िया चौकी प्रभारी की तहरीर पर गुरुवार को विशाल जायसवाल और सात अज्ञात के खिलाफ में रपट दर्ज की गई। विशाल जायसवाल को कोर्ट में पेश कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।