सपाइयों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सीएम का फूंका पुतला
Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 31: सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगा कर गुरुवार को सपाइयों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कलक्ट्रेट गेट के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सरकार दलितों पर हो रहे अत्याचार को बढ़ावा दे रही है। सिद्धार्थनगर के डीएम तानाशाही जैसा काम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम हैं। उन्होंने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन पर लगातार करणी सेना की ओर से हमला किया जा रहा है। उनकी जान लेने की कोशिश की जा रही है लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
करणी सेना को सरकार का प्रश्रय प्राप्त है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ खूब अन्याय किया जा रहा है। महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। सरकार लोगों को गुमराह करने के लिए अर्नगल बयानबाजी करती रहती है। नेता प्रतिपक्ष ने डीएम डॉ.राजागणपति पर तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसी दल का ज्ञापन तक लेने नहीं आते हैं। तहसील से लेकर निकायों में भ्रष्टाचार की उन्होंने शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जनता परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि जिले में करोड़ों रुपये का धान घोटाला हुआ लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि सरकार अंतिम सांस गिन रही है। इतना अधिक अपराध बढ़ गया है कि अब कोई सुरक्षित नहीं है। दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों व विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है। जनता अब सरकार के गलत बयानी से गुमराह होने वाली नहीं है। इस दौरान पूर्व विधायक विजय पासवान, कमरुज्जमा खान, जमील सिद्दीकी, राम मिलन भारती, इद्रीस पटवारी, जहीर मलिक, उग्रसेन सिंह, खुर्शीद अहमद, रमजान अली, विभा शुक्ला आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।