श्रमिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए
Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 08: अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर वन विभाग की ओर से गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग की ओर से नौगढ़ रेंज के अशोक पौधशाला में उप प्रभागीय वनाधिकारी (एसडीओ) की अध्यक्षता में श्रमिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य थीम पर अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। एसडीओ वीना तिवारी ने कहा कि श्रमिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। श्रमिकों को अपने कार्य क्षेत्र में परिश्रम से कार्य करते हुए नशाखोरी से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। श्रमिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। एक स्वस्थ व सुरक्षित श्रमिक ही अपने कार्य क्षेत्र में पूरे मनोयोग से कार्य कर सकता है। सभी को श्रमिकों की सुरक्षा एवं उनके मनोभावों को समझते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिए।
श्रमिक पौधरोपण कार्य में सहयोग व सुरक्षा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ डॉ. विजय प्रताप ने श्रमिकों का चिकित्सीय परीक्षण कर औषधि वितरण किया। अंत में उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा श्रमिकों को अंगवस्त्र व कैप प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ राजेश कुमार कुशवाहा, वन दरोगा निखिल कुमार श्रीवास्तव, सिद्धार्थ शंकर पांडेय, शैलेंद्र कुमार, अशोक श्रीवास्तव, अमजद खान, वनरक्षक महेश कुमार, प्रियंका, अतुल तिवारी, श्रमिक नजीर, मुकेश कुमार गुप्त, राम प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।