पुलिस लाइन में चल रही प्रतियोगिता में मेरठ-बरेली का जलवा
Meerut News - मेरठ। उप्र पुलिस द्वारा आयोजित भारोत्तोलन, योग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। मेरठ और बरेली की टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पावर लिफ्टिंग में बरेली और मेरठ उपविजेता रहे। योग में मेरठ ने...

मेरठ। उप्र पुलिस भारोत्तोलन कलस्टर भारोत्तोलन, योग व पावर लिफ्टिंग महिला-पुरुष प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। इसमें मेरठ और बरेली की टीमों का दबदबा रहा। पावर लिफ्टिंग महिला वर्ग में बरेली जोन और मेरठ जोन उपविजेता रहा। वहीं योग पुरुष वर्ग में मेरठ जोन विजेता रहा। प्रतियोगिता का चौथे दिन गुरुवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी यातायात राघवेन्द्र कुमार मिश्र, एएसपी अतंरिक्ष जैन, प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह, जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन महासचिव सत्यप्रकाश राघव, जिला भारोत्तोलन संघ जिला सचिव अमरनाथ त्यागी, योगा एलाइंस संघ सचिव विकास तोमर, भगत सिंह, यशपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह एनआईएस प्रशिक्षक, सुनील कुमार, उदयवीर सिंह, पंकज कुमार रहे।
ये रहे परिणाम भारोत्तोलन पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिमी जोन विजेता और मेरठ जोन उपविजेता, भारोत्तोलन महिला वर्ग में बरेली जोन विजेता और मेरठ जोन उपविजेता, पावर लिफ्टिंग पुरुष वर्ग में पीएसी पश्चिमी जोन विजेता और बरेली जोन उपविजेता, पावर लिफ्टिंग महिला वर्ग में बरेली जोन विजेता, और मेरठ जोन उपविजेता, योग पुरुष वर्ग में मेरठ जोन विजेता और पीएसी पश्चिमी जोन उपविजेता, योग महिला वर्ग में गोरखपुर जोन विजेता और वाराणसी जोन उपविजेता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।