बेसिक स्कूलों में बनेंगे 90 स्मार्ट क्लास और 96 लैब
Varanasi News - वाराणसी के बेसिक स्कूलों में इस साल 90 स्मार्ट क्लासेज और 96 आईसीटी लैब स्थापित किए जाएंगे। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक के अनुसार, ये सुविधाएं कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक महीने के भीतर...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक स्कूलों में जल्द ही शिक्षण के नए युग की शुरुआत होगी। इस साल बनारस के स्कूलों में कुल 90 स्मार्ट क्लासेज और 96 आईसीटी (इन्फॉर्मेशन ऐंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) लैब की स्थापना होगी। पिछले दो वर्ष से अलग-अलग प्रस्तावों के जरिए इन लैब की स्थापना की कोशिशें जारी थीं। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा की तरफ से कुल 186 लैब और स्मार्ट क्लास को स्वीकृति दे दी गई है। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिले के चिह्नित कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यह आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लासेज स्थापित किए जाएंगे। इनके लिए एक महीने की समयसीमा तय की गई है।
सभी स्मार्ट क्लास में स्मार्ट पैनल, हाईस्पीड इंटरनेट, ऑडियो-विजुअल कंटेंट और डिजिटल लर्निंग की सुविधा होगी। इसके साथ ही आईसीटी लैब में डेस्कटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, ईबुक्स और ऑनलाइन लर्निंग मैटेरियल भी उपलब्ध कराया जाएगा। बीएसए ने बताया कि अब तक राज्य परियोजना कार्यालय के अंतर्गत 132 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा चुकी है। इससे पहले भी जिले के सैकड़ों स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं, प्रोजेक्टर, मॉनीटर और इंटरनेट की व्यवस्था की जा चुकी है। भविष्य में जिले के हर विद्यालय को आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास से लैस किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।