Mid-Day Meal Workers Protest Against Government Demands in Siddharthnagar मांगों के समर्थन में रसोइयों ने भरी हुंकार, प्रदर्शन, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMid-Day Meal Workers Protest Against Government Demands in Siddharthnagar

मांगों के समर्थन में रसोइयों ने भरी हुंकार, प्रदर्शन

Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 10: कलक्ट्रेट परिसर में मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करती रसोइयां एडीएम गौरव श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिला संयो

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 2 May 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
मांगों के समर्थन में रसोइयों ने भरी हुंकार, प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मिड-डे-मील रसोइया कर्मचारी यूनियन (सीटू) अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। मानदेय और अन्य मुद्दों को लेकर यूनियन ने कलक्ट्रेट कार्यालय पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। साथ ही 12 सूत्री मांगों को लेकर एडीएम गौरव श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक विजय नाथ तिवारी ने कहा कि जिले के सभी ब्लॉकों का दौरा कर लिया गया है। अधिकांश जगहों पर रसोइयों से भोजन के बाद अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। रसोइयों के साथ बधुंआ मजदूर के जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके लिए एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि मानदेय के नाम पर सिर्फ बजट का न होना ही रोना रोया जाता है। सरकार और विभाग केवल रसोइयों से काम लेना जानती है। अधिकांश विद्यालयों में इंटर कॉलेजों में रसोइयों का मानदेय पूरे साल जुलाई से लेकर मई तक के बीच में केवल छह हजार दिया जाता है। इसमें भी कुछ प्रधान व प्रधानाध्यापक की ओर से एक हजार रुपये की कटौती कर ली जाती है। नौशाद अली ने कहा कि अगर रिन्यूवल व्यवस्था खत्म नहीं हुई तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा। इसके लिए चाहे जो भी कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि नवीनीकरण प्रक्रिया समाप्त होनी चाहिए पाल्य शब्द को हटाना होगा। बताया कि अभी तक रसोइयों को मानदेय के नाम पर एक भी रुपया नहीं मिल सका है। ऐसे में इनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस अवसर पर पूर्णमासी, राम उजागिर मौर्य, श्याम लाल शर्मा, राम सेवक गुप्त, शत्रुघ्न प्रसाद, रामदेव विश्वकर्मा, हंसराज गौतम, गीता देवी, मंजू देवी, पंकज गौंड़, इंद्रावती, उर्मिला, शांति, राधा, आशा देवी, निर्मला आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।