Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsHigh-Risk Pregnancy Camp Conducted at Itwa Community Health Center
28 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
Siddhart-nagar News - इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 28 गर्भवती महिलाओं की सेहत की जांच की गई। महिलाओं को आवश्यक दवाएं, पोषण संबंधी सुझाव और...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 2 May 2025 02:37 AM

इटवा। इटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 28 गर्भवती महिलाओं की सेहत की जांच की गई। इस दौरान उन्हें आवश्यक दवाएं और पोषण संबंधी सुझाव दिए गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संदीप द्विवेदी की निगरानी में हुए इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महिलाओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए। शिविर में डॉ. नीलम भारती, आभा पांडेय, शलिनी, अमित मिश्र, अनिरुद्ध कुमार, सीबी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।