जंगली जानवर से बचने में बाइक फिसली, तीन घायल
Sambhal News - बबराला-बदायूं हाईवे पर गुन्नौर पेट्रोल पंप के निकट एक सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार ने एक जंगली जानवर को बचाने की कोशिश की, जिससे बाइक फिसल गई। घायलों को अस्पताल...

बबराला-बदायूं हाईवे पर गुन्नौर पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार एक जंगली जानवर को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठे और सड़क पर गिर पड़े। घायलों की पहचान कमल सिंह पुत्र रामवीर सिंह, उनकी पत्नी नेमवती, तथा परिजन पूनम (10 वर्ष) पुत्री नेकराम, निवासी गांव हरगोविंदपुर, थाना जुनावई, के रूप में हुई है। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गुन्नौर क्षेत्र के एक गांव में दावत में शामिल होने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बाइक सवार गुन्नौर पेट्रोल पंप के निकट पहुंचे, सड़क पर अचानक एक जंगली जानवर आ गया।
उसे बचाने की कोशिश में बाइक फिसल गई और तीनों सड़क पर जा गिरे। राहगीरों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी गुन्नौर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर बताकर उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।