Sudden Heart Attack Strikes Naib Tehsildar During Court Hearing नायब तहसीलदार की तबीयत अचानक बिगड़ी, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSudden Heart Attack Strikes Naib Tehsildar During Court Hearing

नायब तहसीलदार की तबीयत अचानक बिगड़ी

Jaunpur News - मछलीशहर के नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक सिर में दर्द हुआ और तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य केंद्र में हार्ट अटैक का पता चलने पर उन्हें जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 2 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
नायब तहसीलदार की तबीयत अचानक बिगड़ी

मछलीशहर। तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार सुजानगंज विवेक कुमार श्रीवास्तव गुरुवार को अपने कोर्ट में बैठकर मुकदमे की सुनवाई कर रहे थे। अचानक उनके सिर में दर्द शुरू हुआ और देखते ही देखते तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। आनन फानन में अधीनस्थ कर्मचारी उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सक ने हार्ट अटैक होना बताया और प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज ले गए। नायब तहसीलदार के हार्ट अटैक की सूचना पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, तहसीलदार रवि रंजन कश्यप, तहसील के कर्मचारी, अधिवक्ता अपना कामकाज छोड़कर हॉस्पिटल रवाना हो गए।

परिजनों को सूचना देने के बाद उनके साथ ही सभी अधिकारी प्रयागराज भी गए। इसी अफरातफरी में सभी न्यायिक कार्य भी ठप रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।