What will you do if India attacks Pakistan is giving emergency training to children in PoK भारत हमला करने वाला है, PoK के बच्चों को तैयार कर रहा पाकिस्तान; स्कूलों में चल रही ट्रेनिंग, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़What will you do if India attacks Pakistan is giving emergency training to children in PoK

भारत हमला करने वाला है, PoK के बच्चों को तैयार कर रहा पाकिस्तान; स्कूलों में चल रही ट्रेनिंग

पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का ताजा कारण 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ हमला है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फराबादFri, 2 May 2025 07:04 AM
share Share
Follow Us on
भारत हमला करने वाला है, PoK के बच्चों को तैयार कर रहा पाकिस्तान; स्कूलों में चल रही ट्रेनिंग

भारत से हमले की आशंका को लेकर पाकिस्तान खौफ में जी रहा है। यही वजह है कि पूरे पाकिस्तान में युद्ध से निपटने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। पाकिस्तान के अलावा, अधिकारी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भी बच्चों को युद्ध के हालातों से निपटने के लिए इमरजेंसी अभ्यास करा रहे हैं। पीओके में स्कूली बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाकिस्तान को डर है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत कभी भी उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान का दावा है कि उसके पास "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" है कि भारत जल्द ही सैन्य कार्रवाई कर सकता है।

स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा शिविर

पीओके में स्कूलों के खेल के मैदानों को प्राथमिक चिकित्सा शिविरों में तब्दील किया जा रहा है, जहां बच्चों को युद्ध जैसी स्थिति में प्राथमिक उपचार और आपातकालीन निकासी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाकिस्तान के नागरिक रक्षा विभाग के कर्मचारी बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दे रहे हैं। 13 साल की कोनैन बीबी ने कहा, "भारत हमें धमकी दे रहा है, युद्ध की संभावना है, इसलिए हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा।"

प्रशिक्षण का दायरा

पाकिस्तान की ओर से सीमा पर 6,000 से अधिक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं, जिनमें से 1,195 नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस सप्ताह प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शुरू किया है, जिसमें छात्रों को खिड़की से कूदने, इन्फ्लेटेबल एग्जिट स्लाइड का इस्तेमाल करने, और घायल व्यक्ति को ले जाने जैसे कौशल सिखाए जा रहे हैं। मुजफ्फराबाद पीओके का सबसे बड़ा शहर है। इसमें अब तक 13 स्कूलों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। नागरिक रक्षा निदेशालय के प्रशिक्षक अब्दुल बासित मुघल ने कहा, "आपातकाल में स्कूल सबसे पहले प्रभावित होते हैं, इसलिए हम स्कूली बच्चों के साथ निकासी प्रशिक्षण शुरू कर रहे हैं।"

बच्चों की प्रतिक्रिया

12 साल के फैजान अहमद ने कहा, "हम अपने दोस्तों की मदद करना और भारत के हमले की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना सीख रहे हैं।" प्रशिक्षण के दौरान छात्रों ने एक प्रशिक्षक को आग बुझाने की मशीन का उपयोग करते देखा। 11 साल के अली रजा ने बताया कि उन्होंने घायल व्यक्ति को पट्टी बांधना, स्ट्रेचर पर ले जाना और आग बुझाना सीखा है।

ये भी पढ़ें:पाक को मिला 57 मुस्लिम मुल्कों का साथ, भारत के खिलाफ ऐसे मदद जुटा रहा पड़ोसी
ये भी पढ़ें:भारत की चेतावनी से घबराया पाकिस्तान, चाइनीज तोप लेकर LoC की तरफ दौड़ा
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर भारत से क्या चाहता है अमेरिका, अब खुलकर बताया, पाक का लिया नाम

तनाव का कारण

पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का ताजा कारण 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ हमला है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है और एक विश्वसनीय व पारदर्शी जांच में भाग लेने की पेशकश की है। भारत ने जवाबी कार्रवाई में राजनयिक संबंधों को कम करने, 1960 के सिंधु जल संधि को निलंबित करने, और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने जैसे कदम उठाए हैं।

सैन्य तैयारियां

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर अपनी सैन्य तैयारियों को भी तेज कर दिया है। पाकिस्तानी सेना बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास कर रही है, जिसका उद्देश्य "किसी भी आक्रामकता का मजबूत जवाब देना" है। दूसरी ओर, भारत भी अपनी सैन्य तैयारियों को बढ़ा रहा है। भारतीय सेना अरब सागर में लाइव फायरिंग ड्रिल, मध्य भारत में वायु सेना का अभ्यास "अकर्मण", राजस्थान में यंत्रीकृत बलों के युद्ध अभ्यास, और विशेष हेलिबॉर्न ऑपरेशनों का अभ्यास कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

अमेरिका ने दोनों देशों से जिम्मेदाराना समाधान की दिशा में काम करने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के नेताओं से बात की है और लंबे समय तक शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए जिम्मेदार समाधान की वकालत की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी सकारात्मक संवाद के माध्यम से विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।