खगड़िया: छापेमारी में एक शराबी गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में
बेलदौर में पुलिस ने एक शराबी, गणेश मंडल को गिरफ्तार किया, जो अपने परिजनों के साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि शराब और शराबियों के...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 2 May 2025 05:31 PM

बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार शराबी की पहचान इतमादी पंचायत के बारूण गांव निवासी बुचर मंडल के पुत्र गणेश मंडल के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शराब पीकर अपने ही परिजनों को गाली गलौज कर मारपीट करने पर उतारू हो जाता था, जिससे तंग आकर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस के 112 टीम को काॅल कर दे दी। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शराब व शराबियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।