16 दिन रद्द रहेंगी झारखंड से चलने वाली 11 ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह
झारखंड में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली रांची, हावड़ा और शालीमार से चक्रधरपुर मंडल की 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 16 दिन तक अपडाउन में रद्द कर दिया गया है।

झारखंड में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली रांची, हावड़ा और शालीमार से चक्रधरपुर मंडल की 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 3 मई से 18 मई तक अपडाउन में रद्द कर दिया गया है। इनमें शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस 3 से 18 मई, राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस 4 से 18 मई, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 10 और 11 मई, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस 11 से 17 मई, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 10 मई, कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 17 और 18 मई, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 16 और 17 मई तथा हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 17 और 18 मई को रद्द किया गया है। इसी प्रकार, नागपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली मुंबई मार्ग की तीन ट्रेनों का परिचालन भी रद्द किया जाएगा।
रेलवे के अनुसार, ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 4 मई और शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 6 मई, हावड़ा-मुंबई मेल 4 मई, जबकि मुंबई से हावड़ा मेल 4 और 6 मई, कामाख्या-मुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस 3 मई और मुंबई-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस 6 मई को रद्द किया जाएगा। इन ट्रेनों के रद्द होने से हावड़ा-मुंबई मार्ग के कोल्हान, बंगाल और ओडिशा के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी, जिन्होंने दो महीने पहले से टिकट बुक करा रखा था। अब इन ट्रेनों को रद्द करने के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
राजखरसावां स्टेशन के पास आंधी-बारिश में फंसी 5 ट्रेनें
जमशेदपुर। आंधी-बारिश के दौरान हावड़ा-मुंबई मार्ग पर गुरुवार शाम राजखरसावां स्टेशन के पास ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। एक मालगाड़ी से प्लास्टिक उड़कर हाईटेंशन तार में फंस गया था। इससे हावड़ा-मुंबई गीतांजलि भी खड़ी हो गई थी। वहीं, चक्रधरपुर और राजखरसावां होकर टाटानगर आने वाली पुणे दुरंतो, दुर्ग साउथ बिहार, ऋषिकेश उत्कल और बड़बिल जनशताब्दी एक्स. फंस गई थीं। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे से करीब 8 बजे तक ट्रेनों का परिचालन हुआ। इससे पूर्व डीआरएम का काफिला इधर से गुजरा था। इससे अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ।